जरीडीह: बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के लिए जरूरी सूचना एवं आदेश जारी किया
बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी ने सभी सबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के लिए जरूरी सूचना एवम आदेश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बाराडीह में निवास करने वाले वैसे परिवार जो दिब्यांग, बुजुर्ग, असहाय एकल परिवार में आते हैं, जिनका राशन कार्ड पर उनके अतिरिक्त और किन्ही का नाम नहीं है, वैसे परिवार को पंचायत के सभी सबंधित दुनकंदरों को मेरा आदेश एवम अनुरोध है, की उनके घ