आज़मगढ़: सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा, समाजवादी का उद्देश्य है समाज सेवा, सैकड़ों लोगों को ठेले के साथ चेक का किया वितरण
समाजवादी पार्टी का उद्देश्य ही है समाज सेवा बुधवार को सैकड़ो लोगों को ठेला तथा आर्थिक मदद करते हुए चेक का वितरण किया गया इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि 2027 में PDA कि सरकार बनेगी तभी जाकर के समाज के बेसहारा असहाय लाचार लोगों की मदद हो पाएगी और उन्हें वह सम्मान मिल पाएगा जो तानाशाह की सरकार मेंनहीं मिल रहा