पुष्पराजगढ़: बैहाटोला: केवई नदी घाट से रेत चोरी करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त
शनिवार रात 9 बजे बैहाटोला केवई नदी घाट से एक बिना नंबर स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर का चालक ट्राली मे रेत खनिज लोड कर परिवहन कर रहा था । जिसे मौके पर जाकर उक्त ट्रेक्टर मय रेत भरी ट्राली को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है ,घटना विवरण पर अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।