काराकाट: तेलंगाना के केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में काराकाट के मृतकों के परिजनों को मिला दो-दो लाख रुपए का चेक
तेलंगाना के सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। यह राशि बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की गई है। काराकाट अंचल कार्यालय, ने गोडारी में यह वितरण कार्यक्रम सोमवार को 3 बजे दिन में आयोजित किया गया। बता दे कि यह घटना 30 जून को तेलंगाना के संगारेड्डी स्थित फैक्ट्री में हुआ था।