कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव मुरुमकेला मे राष्ट्रीय कृषि प्राकृतिक मिशन के तहत मुरुमकेला-रेड़वा कलस्टर मे बायो रिसर्च सेंटर खोला गया।वहीं इसके उद्घाटन के लिये कृषि विभाग सामेति के निदेशक.विकास कुमार को आमंत्रित किया गया।वहीं उन्होंने विधिवत फीताकाटकर उद्घाटन की।इसके बाद तैयार की गई जैविक खाद बनाने और बनाने की विधि का निरीक्षण किया।