घाट कुसुंभा: हरोहर नदी से 30 लीटर शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार
बाउघाट थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर 3 बजे हरोहर नदी किनारे छापेमारी कर 30 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान हरिनाम चक गांव निवासी विजय साहनी के बेटे बबलू साहनी के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष पुलिस सब इंस्पेक्टर शंकर कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।