कटिहार: SP शिखर चौधरी समाहरणालय में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में हुए शामिल, दस मामले सुने
SP शिखर चौधरी समाहरणालय में जनशिकायत निवारण सुनवाई कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू हुए। यह मामला शाम के पाँच बजे का है। इस मौके पर दस फरियादियों के मामलों पर सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित एसएचओ को भेज निर्देश दिया कि आवेदन पर क्या कार्रवाई की गयी , इससे उनके कार्यालय को भी अवगत कराएं। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे ।