वाराणसी नगर निगम तीन नगर पालिकाओं को 100 दिन तक स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा
स्वच्छ भारत मिशन-2.0 (नगरीय) के अन्तर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी अभियान की शुरूआत की गई है। उक्त के अन्तर्गत ऐसे शहरों की जोड़ी बनाना है,जिनमें एक शहर (मैंटोर) स्वच्छता में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा हो और दूसरा शहर (मेंटी) अपेक्षाकृत कमजोर हो। उक्त अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं कि मेंटी शहरों को मैंटोर शहरों के अनुभव से सीखकर स्वच्छता प्रदर्शन सुधारने में मदद करना।