सलूंबर, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (MMPBY) 2025-26 के तहत जिलेभर में पशुओं का पंजीकरण, टैगिंग व बीमा कार्य एक साथ शुरू कर दिया गया है। इससे पशुपालकों को समय पर बीमा सुरक्षा मिलेगी। संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश कुमार जैन ने बताया कि योजना से दावा निस्तारण सरल, पारदर्शी व समयबद्ध होगा। सलूम्बर जिले में 24,250 पशुओं के बीमा का लक्ष्य तय किया गया है.