जयसिंहनगर: दुआरी गांव में मवेशी विवाद में मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी गांव में मवेशी के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस नव सोमवार की शाम 7 बजे लगभग जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी चेतराम बैगा ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराया कि उसका पड़ोसी जयकरण बैगा ने गाली-गलौज कर डंडे से सिर पर मारने का आरोप लगाया है। चेतराम ने बताया कि मवेशी बाड़ी में घुसने पर टोका था।