नोहर: नोहर में स्वीकृत दो बाईपास का कार्य पिछले 2 वर्ष से बंद, विधायक अमित चाचाण ने क्या कहा, आइए सुनते हैं उनकी जुबां
नोहर,नोहर में स्वीकृत दो बाईपास का कार्य पिछलें दो वर्ष से बंद है। बाईपास का कार्य बंद होने के कारण किसानों के साथ-साथ आवागमन में भी असुविधा हो रही है।पूर्ववर्ती सरकार मे साहवा से सरदारशहर मार्ग व पल्लू से रावतसर मार्ग के लिये बाईपास स्वीकृत हुये थे।पल्लू से रावतसर बाईपास का अर्थ भी जारी 30 लाख रुपए खर्च विधायक अमित चाचाण ने इसको लेकर पब्लिक एप से बातचीत की