धरमपुरी: धामनोद में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने गरबा पांडालों में पहुंचकर की मां की आराधना, वीडियो वायरल
धामनोद नगर के गरबा पांडालों में अचानक गरबा कर रही महिलाओं के बीच पहुंचकर केंद्रीय मंत्री एवं सासंद का गरबा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उक्त वीडियो नवमी दिनांक 01 अक्टूबर रात 9:20 बजे का बताया जा रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं सासंद सावित्री ठाकुर गरबा पांडालों में पहुंची ओर मां की आराधना करते हुए महिलाओं बीच जमकर गरबा रास किया ।