डौण्डीलोहारा: सीमेंट छड़ वाली फर्म ने मेडिकल किट की बेबी मदर किट सप्लाई की, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा
युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोगड़े ने निवेदन किया है कि स्वास्थ्य विभाग में पिछले दिनों बेबी मदर किट का सप्लाई हुआ था जो आज तक लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में सड़ रहा है जिसका वितरण नहीं हुआ है लेकिन इसमें जो दो गड़बड़ी है वो जाँच का विषय है चुकी इस किट का सप्लाई एक ऐसी फर्म ने किया है,जाँच कर इस फर्म के भुगतान और सामान की जाँच करें।