बगोदर थाना के सामने पुरानी जीटी पर बगोदर पुलिस नें शुक्रवार की शाम साढे सात बजे सघन बाइक जांच अभियान चलाया गया।इस जांच अभियान का नेतृत्व बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव कर रहे है।वही पुलिस ने बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वाले बाइक चालको से जुर्माना राशि भी वसुली की गई और बाइक को हेलमेट पहन कर चलाने की अपील की गई।