नीमच-रतलाम रेल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रतलाम रेलवे डीजल शेड में कार्यरत गजेंद्र उर्फ गोविंद पिता नंदकिशोर की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मूलचंद मार्ग निवासी गजेंद्र रतलाम से रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर ट्रेन से वापस नीमच लौट रहा था। इसी दौरान जीरन क्षेत्र के चलदू के समीप मात्याखेड़ी के पुलिया के यहां संतुलन बिगड़ने से वह अचानक नीचे जा गिरा