डिंडौरी: चौबीसा मालपुर रोड खमरिया के पास सड़क पर हुए दो-दो फीट के गड्ढे, शहपुरा विधायक ने वीडियो किया वायरल
चौबीसा मालपुर रोड खमरिया के पास सड़क पर दो-दो फीट के गड्ढे हो गए हैं जहां से वाहन बड़ी मुश्किल से निकाल रहे हैं वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और दुर्घटना होने की समस्या बनी हुई है।दरअसल शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने बुधवार शाम 5:30 बजे वीडियो वायरल करते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी रोड है इसका मरम्मत कार्य कागजों पर हो चुका और राशि निकाल ली गई है ।