आगर: आगर मालवा: नवरात्रि में गरबा पंडाल में 'लव जिहाद' के खिलाफ संदेश वाले पोस्टर चर्चा में
आगर शहर एवं देशभर में एक बड़ी धूमधाम के साथ नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है।इसी बीच आगर के भाटपूरा स्थित श्री बालवीर हनुमान भक्त मंडल पंडाल में लव जिहाद के खिलाफ संदेश वाला पोस्टर लगाया गया पोस्टर पर लिखा। है की बहन तू दुर्गा,काली बन,झांसी की रानी बन पर कभी लव जिहाद का शिकार मत बन।इन पोस्टों के अलावा कुछ नारो के जरिए समाज को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया।