बड़वानी: कलेक्टर ने बड़वानी खुर्द और कालाखेत में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया
बड़वानी आज मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम बड़वानी खुर्द में शासकीय उचित मूल्य दुकान (पीडीएस) भवन का निरीक्षण कर शेष निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम कालाखेत में निर्मल नीर सामुदायिक कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है।