नवागढ़: राछाभांठा में दीपावली मनाने आई युवती से मारपीट करने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक, राछाभाठा की खुशबू कश्यप ने बताया कि वह अभी कोरबा जिले में रहती है। यहां दीपावली मानने आई है। राजकुमार गोंड़ के उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तब उसके चाची रामेश्वरी कश्यप ने भी आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। मारपीट की वजह से उसे चोट आई है।