शिवगंज: ओडा बांध नहर प्रथम पाण के लिए खोली गई, अधिशाषी अभियंता सहित कई लोग रहे उपस्थित
शिवगंज तहसील के सबसे बड़े ओडा बांध की नहर प्रथम पाण के लिए गुरूवार शाम 5ः15 बजे खोली गई। 07 नवम्बर से कमांड क्षेत्र में बाराबंदी लागू की जाएगी। इस वर्ष ओडा बांध से 16-16 दिवस की तीन पाण दी जाएगी। नहर खोलने के दौरान अधिशासी अभियंता राज भंवरायत, जवाई नहर खंड सुमेरपुर, सहायक अभियंता पृथ्वी सिंह शिवगंज, कनिष्ठ अभियंता कला राम मौजूद रहे।