नेपानगर: नेपानगर में पार्षद प्रतिनिधि ने नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, दंडवत चलकर की सफाई की फरियाद!
नेपानगर में गुरुवार शाम एक अनोखा विरोध देखने को मिला,जब पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुमार ने वार्ड की गंदगी से तंग आकर अंबेडकर चौराहा से नगर पालिका कार्यालय तक आधा किलोमीटर दंडवत चलकर अपनी शिकायत सौंपी।उनका आरोप है कि तीन माह से सफाई कर्मचारी नहीं, नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और कचरे के ढेर से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कई शिकायतों के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई।