होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम जिले में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू, 64 उपार्जन केंद्र बनाए गए
रविवार को करीब 1 बजे कृषि उपज मंडी प्रबंधन नर्मदापुरम से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 1 दिसंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होने जा रही है। इस बार जिले भर में कुल 64 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में अब तक 8 हजार से अधिक किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए स्लॉट बुक कर लिए हैं।