पालोजोरी: तालाब से हटेगा अवैध कब्जा, 1.95 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी
प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया परिसर के पास खास बांध (तालाब) को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं । शनिवार को प्रभारी अंचल अधिकारी कृष्ण सिंह मुंडा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने 1.95 एकड़ में फैले इस बांध की नापी की और भूमि का सीमांकन किया।