राजमहल: तीनपहाड़ हाईस्कूल का छात्र फिरदौस अंसारी मैट्रिक की परीक्षा में 484 अंक पाकर बना साहेबगंज ज़िला टॉपर
मंगलवार को जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय तीनपहाड़ के छात्र फिरदौस अंसारी ने 484 अंक लाकर राज्य भर में 34वां और जिला टॉप किया है। इस दौरान फिरदौस अंसारी ने मंगलवार को अपराह्न 4 बजे बताया कि आगे की पढ़ाई पूरी कर वह डॉक्टर बनना चाहता है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता हमेशा उनकी पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान रखते थे।