जमुई: बोड़वा चौक के पास से पुलिस ने 50 हज़ार का इनामी कुख्यात अपराधी रामधनी तुरी को गिरफ्तार किया, की जा रही पूछताछ
Jamui, Jamui | Nov 16, 2025 झाझा थाना कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बोड़वा चौक के पास से 50 हज़ार का इनामी कुख्यात अपराधी लक्ष्मीपुर के सिंघिया गांव निवासी रामधनी तुरी को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी तालाश पुलिस कर रही थी। उक्त जानकारी जमुई पुलिस द्वारा रविवार की देर रात 10:00 बजे प्रेस रिलीज व तस्वीर जारी कर दी गई है।