जैसलमेर: आपरेशन वेलकम के तहत जिला पुलिस ने पर्यटकों को परेशान करने वाले 4 लपको को गिरफ्तार किया
जिला पुलिस ने सोमवार की शाम करीब 7:35 पर प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया कि आपरेशन वेलकम के तहत जैसलमेर आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को विजिटिंग कार्ड दिखाकर तंग और परेशान करते पाए गए कर लपको थारू खान,कैलाश,मुख्तियार खान व दिलबर खान को गिरफ्तार किया, कोतवाली थाना अधिकारी सुरजा राम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई ।