मेजा: जनवार गांव के किसान ने पेश की मिसाल, खेत में उगी तीन फीट लंबी बाजरे की बाली, क्षेत्र में चर्चा का विषय
Meja, Allahabad | Oct 13, 2025 प्रयागराज के मेजा तहसील क्षेत्र के जनवार गांव में किसान रोहित तिवारी ने उन्नत कृषि तकनीक से मिसाल पेश की है। उनके खेत में इस बार लगभग तीन फीट लंबी बाजरे की बाली उगी है, जिसकी जानकारी आज सोमवार 13 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे सामने आई है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। रोहित तिवारी ने बताया कि उन्होंने उन्नत बीज के साथ-साथ जैविक खाद का उपयोग की