धामपुर: दुर्गा विहार कॉलोनी से राजपूताना बैंकट हॉल तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य वन विभाग से अनुमति न लेने के कारण रुका
Dhampur, Bijnor | Nov 29, 2025 शनिवार की दोपहर करीब 12:00 मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर में दुर्गा विहार कॉलोनी से राजपूताना बैंकट हॉल तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू किया था।28 करोड रुपए की लागत से यह कार्य होना था। इस मार्ग पर करीब 35 पेड़ भी खड़े हुए हैं।वन विभाग से अनुमति नहीं लेने पर यह कार्य रुक गया है।जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।