धामपुर: स्योहारा के मोहल्ला मंसूर सराय में युवा एकता सोसायटी ने एसआईआर फार्म भरने के लिए लगाया कैंप
Dhampur, Bijnor | Nov 28, 2025 शुक्रवार की सांय करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक स्योहारा के मोहल्ला मंसूर सराय में सामाजिक संस्था युवा एकता सोसायटी की ओर से एसआईआर फॉर्म भरवाए जाने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें करीब 500 लोगों के फार्म भरवाए गए ।संस्था के प्रबंधक इंजीनियर फैसल जैदी ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरवाने में लोगों की मदद की गई है।