बलरामपुर: त्योहारों की शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई
आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न थानों से आए गणमान्य नागरिको सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने थानावार तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्षों से तैयारियों की जानकारी ली।