गायघाट: जारंग बलुआहां गांव: टिकट न मिलने पर जनसुराज कार्यकर्ताओं की बगावत, कार्ड जलाकर दिया सामूहिक इस्तीफा
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के जारंग बलुआहां गांव में जनसुराज के नेताओं ने सैकड़ों परिवारिक लाभ कार्ड बुधवार शाम पांच बजे में आग के हवाले कर दिया। टिकट ना मिलने से नाराज हुए जनसुराज के भावी प्रत्याशी वकील सहनी ने अपने आवास पर कार्यकताओं के साथ बैठक कर सामूहिक रूप से इस्तीफा दिय