अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में मंगलवार-बुधवार की मध्य 1 बजे रात्रि अज्ञात चोरों ने वीरू मशरूम उत्पादक की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के छप्पर को काटकर अंदर प्रवेश किया और बर्तन, तीन पंखे, एक मोटर व बिजली के तार समेत सामान चुरा लिया। मशरूम उत्पादक वीरू राजक के अनुसार, चोरी से लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।