हापुड़: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी शिवपुरी निवासी दंपति ने सुनाई अपनी आपबीती
Hapur, Hapur | Nov 11, 2025 दिल्ली में हुए ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी निवासी दंपति ने आपबीती सुनाई है हापुड़ के रहने वाले पुष्कर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी पूजा दिल्ली शॉपिंग के लिए गए थे जिस समय i20 कार में बम ब्लास्ट हुआ उसे समय दोनों पति-पत्नी बम ब्लास्ट वाली जगह से कुछ दूरी पर ही मौजूद थे बम ब्लास्ट की घटना के बाद दंपति अभी भी डरे से में नजर आ रहे हैं।