सोहावल: गौहनियां चौराहा कार्यालय में रालोद के कार्यकर्ताओं ने मनाई अजीत सिंह की जयंती
सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत गौहनियां चौराहा कार्यालय पर बुधवार शाम 2 बजे राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी ने केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अजीत सिंह की मनाई 86वीं जयंती इस मौके पर आयोजक चौधरी राम सिंह पटेल स्वर्गीय अजीत सिंह चित्र पर पुष्प अर्पित किया और बताया नेताजी किसानों के सच्चे हितैसी थे। उन्होंने अपना सारा जीवन किसानों की लड़ाई लड़ने में व्यतीत किया