8 दिसंबर 2025 — धनरूआ थाना ने आज घोषित किया कि रात्रि गस्त और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ाई गई निगरानी और गश्त के कारण स्थानीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद है और कोई भी अपराधी पुलिस की नजर से बच नहीं सकेगा।