भोरे: भोरे विधानसभा: जनसुराज नेत्री प्रीती किन्नर पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र का दावा, विजय कुमार अमन का गंभीर आरोप
भोरे विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज की नेत्री प्रीती किन्नर फर्जी जाती प्रमाण पत्र चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। प्रीति किन्नर अपने आप को पासवान जाती बताकर जनसुराज के टिकट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहीं है। जबकि उनके पिता के टाइटल में श्रीवास्तव लगा है। जिसका गंभीर आरोप लगाकर विजय कुमार अमन ने शनिवार की दोपहर दो बजे प्रीति किन्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।