भोरे: भोरे के राजकीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' का नारा गूंजा
भोरे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भोरे के परिसर में शुक्रवार की दोपहर एक बजे पर्यावरण वन एवं जलवायु विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आओ सेवा पर्व मनाए, एक पेड़ मां के नाम लगाए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता और समाज में हरियाली बढ़ाने का संदेश देना था। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र शामिल रहे।