कानपुर: इस्पात नगर में जर्जर सड़कों से परेशान उद्यमी नहीं मनाएंगे दिवाली,इस्पात नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की घोषणा#jansamsaya
कानपुर में करोड़ों का राजस्व देने वाले उद्यमी इस बार दिवाली का त्यौहार नहीं मानेंगे इस्पात नगर व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप केडिया ने बैठक कर दिवाली ना मानने का निर्णय लिया महामंत्री ने मंगलवार दोपहर 12:00 बताया कि जर्जर सड़कों के गड्ढे और कीचड़ से सरोवर इलाके में व्यापारियों ने आना बंद कर दिया है जिससे सारा कारोबार चौपट हो गया है