शनिवार की संध्या रजौन प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव के समीप कतरिया नदी पर वीयर एवं राजडांड पर क्रॉस रेगुलेटर के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ धोरैया विधायक मनीष कुमार ने किया । इससे पूर्व कार्यकर्ताओ व किसानों ने फूल माला पहनाकर व बुके देकर अतिथि का जोरदार स्वागत किया ।84 मौजाओं के किसानों की वर्षों पुरानी सिंचाई समस्या का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा।