सतबरवा: कुरमी समाज को आदिवासी का दर्जा देने के निर्णय का सतबरवा में रैली निकालकर विरोध
सतबरवा ब्लॉक के रबदा गांव में रविवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ की सभा हुई। सभा के बाद कुरमी समाज को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के निर्णय का विरोध किया गया और रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष अपने हाथों में तख्ती लिए हुए थे।