सोरांव: नाली में भरे पानी के विवाद में दलितों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट, नामजद तहरीर दर्ज
सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में नाली के गंदे पानी को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे व धारदार हथियार से परिवार पर हमला किया गया। राजेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई । बीच बचाव में शैलेष कुमार, राकेश कुमार और मिथुन कुमार को भी पीटा गया। पीड़ित ने नामजद तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गईं।