जलालाबाद: गोरा महुआ गाड़ के पेट्रोल पंप मालिक ने 50% हिस्सेदारी देने के बहाने 42 लाख रुपये हड़पे, आरोपी मलिक पर रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर जलालाबाद के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी शेखर मिश्रा पुत्र विमलेश चन्द्र मिश्रा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के बारे में रविवार दिन के 10:00 बताया की अशोक कुमार सिंह ने अशोक फिलिंग स्टेशन गोरा महुआ गार्डन में 50% हिस्सेदारी देने का उन्हें झांसा दिया जिस पर उन्होंने उन्हें 50 लाख रुपए दे दिए उसके बाद ना तो उन्होंने हिस्सेदारी दी ना ही पैसे वापस करे.