जमुई: पुरानी बाजार में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम का लोगों ने किया घेराव, नोंकझोंक का वीडियो आया सामने
Jamui, Jamui | Oct 20, 2025 रविवार की रात करीब 8:00 बजे शराब के विरुद्ध पुरानी बाजार में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम को लोगों ने घेर लिया और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम के बीच बहस भी हुई। काफी देर तक लोग अड़े रहे। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब वायरल होने लगा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ उत्पाद विभाग की टीम से उलझ रही है।