रेवदर: रेवदर दांतराई गांव में पुलिस ने एक कृषि कुएं पर बनी अवैध MD (नशीला पदार्थ) निर्माण लैब का भंडाफोड़ किया
Reodar, Sirohi | Nov 7, 2025 जेरेवदर पुलिस ने दांतराई गांव में एक कृषि कुएं पर बनी अवैध MD (नशीला पदार्थ) निर्माण लैब का भंडाफोड़ किया, कार्रवाई में करोड़ों रुपए की MD बनाने की सामग्री व लैब उपकरण जब्त किए गए।पुलिस टीम ने खेत पर बने मकान में दबिश देकर 35 जरीकेन, 8 बड़े ड्रम कैमिकल, पाउडर भरे कट्टे, कांच व प्लास्टिक की बोतलें, हिटिंग मशीन सहित उपकरण बरामद किए