पालकोट: पालकोट व बघिमा में खाद सुरक्षा पदाधिकारी ने की सघन जांच, कई होटलों पर हुई कार्रवाई
Palkot, Gumla | Oct 14, 2025 पालकोट और बधिमा प्रखंड के विभिन्न होटल एवं मिठाई दुकानों में विशेष निरीक्षण किया गया।जंहा होटल सूर्याश एवं भोजनालय,पालकोट बसिया मोड़,विनय कुमार केशरी,मेसर्स दीपक किराना स्टोर,पालकोट एवं श्री विनायक स्टोर में लाइसेंस / रजिस्ट्रेशन न होने के कारण नोटिस जारी कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की गई।साथ ही बंशीधर स्वीट्स,पालकोट गुप्ता भोजनालय,सोनाली आदि का निरीक्षण की