बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर की टीम ने नाचन देवी हार मे अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है।इस दौरान 12 विभिन्न स्थलो पर वनभूमि से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए करीब 46 हे.से अधिक वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से की गई खेती,मेढ़,झोपड़ी एवं अन्य संरचनाओं को हटाया गया है।इस कार्रवाई से अतिक्रमणकर्ताओ मे हड़कंप मच गया।