कांकेर: बस्तर आईजी की चेतावनी: समर्पण का समय, आकाश में हो या पाताल में, फोर्स करेगी कार्रवाई, बयान हुआ वायरल
Kanker, Kanker | Oct 30, 2025 कांकेर गुरिल्ला वार युद्ध कॉलेज परिसर कांकेर के अंदर जहां पर नक्सलियों से लड़ने के लिए कई सालों से जवानों को गुरिल्ला वार युद्ध सिखाया जाता रहा है उसी परिसर में आत्मसमर्पण करने का ऐलान करने वाले नक्सलियों को पहली बार जाने का मौका मिला इस दौरान आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि नक्सलियों के पोलित ब्यूरो एवं सीसी मेंबर के मात्र 6 से 7 लीडर बचे ह