साजा: अकोली में फूड पार्क के निर्माण के लिए आरक्षित जमीन पर बिना पंचायत की सहमति के कार्य शुरू, मामला दर्ज
Saja, Bemetara | Oct 12, 2025 बेमेतरा जिले में उद्योग विभाग को मोहरा बनाकर लीक के नाम पर उद्योगपतियों को सरकारी जमीन बेचने की तैयारी है या जमीन के खेल में विकसित विकसित के नाम पर क्या खेल खेला जा रहा है एक न एक दिन उजागर होना तय है नांदघाट थाना के ग्राम अकोली में आयोजित ग्राम सभा के बाद गांव में फूड पार्क के यह आरक्षित जमीन पर कुछ कार्य शुरू होने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण पर अपराध दर्ज।