रायपुर: डेनमार्क भ्रमण कर आए किसान के बानोर में खेत में पहुंचे एसडीएम, किया अवलोकन
रायपुर क्षेत्र के बानोर निवासी नवाचारी किसान बालमुकुंद दांगी के खेत में गुरुवार को एसडीएम दिनेश कुमार मीणा पहुंचे। गुरुवार शाम करीब 5 मिली जानकारी के अनुसार बालमुकुंद दांगी कुछ ही दिन पहले डेनमार्क का भ्रमण कर वापस लौटे है। आज एसडीएम किसान के खेत पर पहुंचे जहां उन्होंने डेनमार्क की कृषि पद्धति व नई तकनीक के बारे में जानकारी ली।