पाली: शहर में बांडी नदी के मुख्य पुलिया के निर्माण को लेकर पाली विधायक भीमराज भाटी ने राज्य सरकार को पत्र के जरिए दी चेतावनी
Pali, Pali | Sep 17, 2025 पाली शहर से गुजरने वाली बांडी नदी के मुख्य पुलिया के निर्माण को लेकर लंबे समय से पाली के लोग संघर्ष कर रहे हैं इसके लिए अभियान भी संचालित किया गया। सरकार की ओर से पूल निर्माण को लेकर राशि आवंटित करते हुए वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी लेकिन टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया गया इसे लेकर पाली विधायक भीमराज भाटी ने जिला कलेक्टर पाली के जरिए सरकार को चेताया है ।